पाकिस्तान की सिफारिश पर मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड को मिली बैंक से रकम निकालने की इजाजत
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने जमात-उद-दावा के प्रमुख और 2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को उसके बैंक खाते का संचालन करने की अनुमति दे दी है। इस आतंकी सरगना के बैंक खातों पर विश्व निकाय द्वारा प्रतिबंध लगाए गए थे। इस संबंध में पाकिस्तान ने एक याचिका दायर की थी, जिसके बाद बैंक खाते तक हाफिज की पहुंच सुनिश्चित हो गई है।
अलकायदा और इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ संबंधों के चलते यूएनएससी ने एक प्रस्ताव पास करते हुए हाफिज की संपत्ति को फ्रीज कर दिया था। पाकिस्तान ने 15 अगस्त को यूएनएससी में एक पत्र दायर कर समिति से अपील की थी कि आतंकी हाफिज को अपने जरूरी खर्चों के लिए उनके बैंक खातों को प्रयोग करने की अनुमति दी जाए, जिसके बाद समिति ने यह फैसला लिया है।
समिति की ओर से कहा गया कि उस दिन दोपहर तीन बजे तक किसी भी सदस्य ने कोई आपत्ति नहीं जताई। इसलिए पाकिस्तान के अनुरोध को मंजूरी दी गई है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध किया था कि हाफिज सईद को एक लाख 50 हजार पाकिस्तानी रुपए प्रयोग करने के लिए बैंक खाते का प्रयोग करने दिया जाए