धोनी को कोहली का स्पेशल सैल्यूट

By Tatkaal Khabar / 12-09-2019 10:26:05 am | 12968 Views | 0 Comments
#

टीम इंडिया में बने रहने के लिए खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल सबसे अहम है. लगातार हो रही सीरीज के दौरान खिलाड़ियों के लिए शत प्रतिशत फिट रहना बड़ी चुनौती है. इस बड़े चैलेंज को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बखूबी स्वीकार किया है और पूरी टीम को भी इस कसौटी पर खरा उतारने की कोशिश की है.

विराट कोहली ने गुरुवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को याद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे दोनों क्रीज पर हैं. विराट जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है किविराट कोहली ने गुरुवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को याद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे दोनों क्रीज पर हैं.

वह धोनी को बल्ले से सैल्यूट कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है, 'वो मुकाबला जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. खास रात. इस शख्स ने मुझे फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया.' उन्होंने अपने ट्वीट में धोनी @msdhoni को भी टैग किया है.