CM योगी ने खुद संभाली उपचुनाव की कमान

By Tatkaal Khabar / 13-09-2019 01:48:38 am | 10721 Views | 0 Comments
#

 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में शानदार जीत दिलाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब सूबे में होने वाले उपचुनाव की कमान अपने हाथों में ले ली हैं. बीजेपी की जीत के सिलसिले को उपचुनाव में भी बरकरार रखने के लिए सियासी माहौल बनाना शुरू कर दिया है. उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों पर सीएम अब खुद जाकर सियासी नब्ज टटोल रहे हैं. साथ ही इन इलाकों में तमाम योजनाओं का शिलान्यास भी योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं.

बता दें कि यूपी में 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें रामपुर, सहारनपुर की गंगोह, फिरोजाबाद कीयूपी के उपचुनाव की कमान संभाली सीएम योगी ने

उत्तर प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनावफिराजाबाद में 4 अरब की योजनाओं की देंगे सौगातअंबेडकरनगर में 235 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

टूंडला, अलीगढ़ की इगलास, लखनऊ कैंट, बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, बहराइच की बलहा, प्रतापगढ़, हमीरपुर और अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट शामिल है. इन 12 विधानसभा सीटों में से रामपुर की सीट सपा और जलालपुर की सीट बसपा के पास थी और बाकी सीटों पर बीजेपी का कब्जा था.

योगी आदित्यनाथ इस कोशिश में हैं कि सूबे की सभी 12 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों को किसी भी तरह से जीत दिलाई जाए. ऐसे में पार्टी संगठन के नेताओं के साथ खुद सीएम योगी भी हर सीट पर पैनी नजर गड़ाए हुए हैं. इसके लिए लगातार एक के बाद एक उपचुनाव होनी वाली विधानसभा सीटों का दौरा करके सियासी माहौल बनाने में जुटे हैं.

योगी देंगे शनिवार को टुंडला को 4 अरब की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को फिरोजाबाद के टुंडला के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी एक अरब 42 करोड़ 27 लाख 93 हजार की 32 परियोजनाओं का शिलान्यास और दो अरब 48 करोड़ 23 लाख 59 हजार की 129 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसे टुंडला सीट पर हो रहे उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

बता दें कि टुंडला सीट से बीजेपी विधायक एसपी बघेल आगरा सीट से सांसद चुने गए हैं. ऐसे में टुंडला सीट पर उपचुनाव होने हैं, बीजेपी इस सीट को किसी भी सूरत में अपने हाथों से नहीं जाने देना चाहती है. जबकि सपा और बसपा सहित कांग्रेस इस सीट पर नजर लगाए हुए है. ऐसे में सीएम योगी टुंडला क्षेत्र का दौरा करके वहां के सियासी नब्ज को भी समझना चाहते हैं.

सहारनपुर को दी 4500 करोड़ की सौगात

सीएम योगी ने पिछले हफ्ते वेस्ट यूपी में सहारनपुर की गंगोह सीट पर आकर 4500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया था. बता दें कि गंगोह सीट के विधायक प्रदीप चौधरी बीजेपी के टिकट पर कैराना से सांसद चुने गए हैं. बता दें कि पिछले साल हुए उपचुनाव में कैराना सीट बीजेपी ने अपने हाथों से गंवा दी थी. ऐसे में गंगोह विधानसभा सीट बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

अंबेडकरनगर में 235 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगोह के बाद अंबेडकरनगर की जलालपुर इलाके में करीब 235 करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर केंद्र और राज्य की विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के बाद सभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने जलालपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के सियासी समीकरण साधने की कवायद की थी.

बता दें कि रितेश पांडेय जलालपुर विधानसभा सीट से 2017 में बसपा से विधायक चुने गए थे. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में रितेश पांडेय ने अंबेडकरनगर संसदीय सीट से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते जलालपुर विधानसभा सीट रिक्त हुई है. ऐसे में बीजेपी इस सीट को बसपा से छीनना चाहती है.

सीएम अलीगढ़ की इगलास और चित्रकूट की मानिकपुर सीट पर भी चुनावी रणनीति के निर्धारण के लिए दौरा करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि सीएम इन सीटों पर भी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही योगी आदित्यनाथ यहां संगठन स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशियों के चयन और प्रचार नीति पर फीडबैक भी लेंगे.