IND/SOUTH AFRICA:दूसरा T20 मैच : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 150 रन का लक्ष्य

By Tatkaal Khabar / 18-09-2019 03:51:56 am | 12688 Views | 0 Comments
#

 भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 149/5 रन बनाए। कप्तान क्विंटन डी कॉक ने 37 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से सर्वाधिक 52 रन बनाए। तेम्बा बावुमा ने 43 गेंदों पर तीन चौकों व एक छक्के की बदौलत 49 रन की पारी खेली। डेविड मिलर ने 18, प्रिटोरियस ने नाबाद 10, हेंड्रिक्स ने 6, डुसेन ने 1 और फेहुलक्वायो ने नाबाद 8 रन बनाए। दीपक चाहर ने दो और नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा व हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया।


इससे पहले रविवार को धर्मशाला में पहला मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था। दोनों के बीच अब तक 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने 8, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 5 जीते हैं। दो मैच रद्द हो गए। रविवार को धर्मशाला में पहला मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था। दोनों के बीच अब तक 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने 8, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 5 जीते हैं। दो मैच रद्द हो गए।

भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, रेसी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुक्वायो, ड्वेन प्रिटोरियस, ब्योर्न फोर्टुइन, कागिसो रबाडा, एनरिच नोत्र्जे, तबरेज शम्सी।