विकास के ढाई वर्ष .. सुशासन और विकास PM मोदी ,अमित शाह के नेतृत्व में व टीम वर्क से संभव:मुख्यमंत्री योगी

By Amitabh Trivedi / 19-09-2019 09:04:53 am | 10870 Views | 0 Comments
#

योगी आदित्यनाथ ने कहा ;मैं आभारी हूँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जिनके नेतृत्व में हम ढाई वर्ष पूरे कर रहे है .....मैं आभारी हूँ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी जिनका समय समय पर हमें मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है .....टीम वर्क के वजह से ही उत्तर। प्रदेश का परसेप्शन चेंज हुआ है ....सरकार ऐसे चल सकती है ये टीम वर्क से ही सम्भव हो सका है .....

19 मार्च 2017 को 14 वर्ष के वनवास के बाद प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी 

जाति  मजहब से ऊपर उठकर केन्द्रीय सरकार ने काम किया उसी तर्ज पर हमने भी काम किया चुनौतियां बहुत थी उसको अवसर में बदलकर काम किया ।

ढाई वर्ष का कार्यकाल सुशासन और विकास की दृष्टि से बेहतर रहा है ।

 #मुख्यमंत्री- प्रदेश में सरकार बनने के बाद जैसे मोदी जी ने जाती , मद , धर्म से ऊपर उठ कर शासन की योजनाओ को केंद्र में रख कर काम शुरू किया था उसी को देखते हुए हमने काम शुरू किया था । 

#उत्तरप्रदेश के पर्सेशन को बदलने के लिए हमारी सरकार ने बड़े  स्तर पर काम किया । 

#लंबे समय से किसान पहले बदहाल था , कभी भी प्रदेश सरकारो ने इस पर ध्यान नही दिया था । हमने पहली कैबिनेट में ही किसानों के कर्ज माफ किये ।

#सी एम ..हमने बड़े पैमाने पर किसानों के कर्ज माफ किये है 

#न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक दाम गेंहू धान दलहन तिलहन आलू के किसानों को दिया गया ।

#स्वायल हेल्थ कार्ड दिया गया 

#तमाम परियोजनाओं को तेजी से बढ़ाया गया 

#किसान सम्मान निधि के माध्यम से बड़े पैमाने पर किसानों को लाभ दिया गया 

# 86 लाख किसानों के कर्ज माफ किया

# प्रोक्योरमेंट की पालिसी लाए
रिकार्ड खरीद किया

#आठ लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा किया

#बंद पड़ी चीनी मिलों को कहलाया गया

 #पीएम किसान सम्मान के तहत यूपी में सबसे ज्यादा 1.57 करोड़ किसानों को लाभ मिला

 #73000 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया

# ड्रिप एरीगेशन मे 50 लाख किसानों को लाभ दिया

#एक नया मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है गोरखपुर और रायबरेली एम्स में ओ पी डी शुरू हो गई है 7 नए मेडिकल कालेज में प्रवेश शुरू हो गया है 14 नए मेडिकल कालेज बनाये जा रहे है 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा का रिस्पॉन्स टाइम कम किया गया है ।

#एक करोड़ 80 लाख बच्चे आज प्राथमिक पाठशाला में पढ़ रहे है

#डार्क जोन के नाम पर किसानों को बिजली कनेक्शन नहीं दिया जाता था

# स्कूलों में 50 लाख नए बच्चों का नामांकन हुआ

#ढाई वर्ष में प्रदेश में एक भी दंग नही हुआ 

#फिरौती की घटनाएं नही हुई डकैती में 54 फीसदी बलात्कार के मामले में 346 फीसदी हत्या में 15 फीसदी की कमी आई है ।

#दुर्दांत अपराधी या प्रदेश छोड़कर भाग गए  है या जेल के अंदर है ।

#एंटी करेप्शन पोर्टल का शुभारंभ किया गया 

#41 नए थाने व 13 चौकियां बनाई गई है 

#बड़े पैमाने पर पोलिस विभाग में नियुक्तियां की गई 

#गृह विभाग का बजट बढ़ाया गया 18 हजार कारोंन से 24 हजार करोड़ किया गया