वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में वीनस बाहर

By Tatkaal Khabar / 23-09-2019 04:15:25 am | 14262 Views | 0 Comments
#

अमेरिका की पूर्व नंबर एक वीनस विलियम्स की लंबे अर्से बाद किसी एशियाई टूर्नामेंट में वापसी काफी जल्द ही समाप्त हो गयी जहां वह वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गयीं।
वीनस को महिला एकल के पहले राउंड में हमवतन डेनिएल कोलिंस ने 7-5, 7-6 (7/5) से पराजित कर दिया। विश्व की 59वें नंबर की अमेरिकी खिलाड़ी और 2015 की वुहान चैंपियन ने पहले ही सेट में बढ़त गंवा जिससे कोलिंस ने जीत अपने नाम कर ली जो उनकी चीन में मात्र दूसरी जीत ही है।

कोलिंस का अगले राउंड में गत चैंपियन और नौवीं सीड आरिना सबालेंका से मुकाबला होगा जिन्होंने आलियासांद्रा सांसोविच को 6-1, 6-2 से हराया।

इस बीच विश्व की 18वें नंबर की कैरोलीन वोज्नियाकी अपने राउंड-64 में हारकर बाहर हो गयीं। उन्हें 32वीं रैंकिग की सीह सु वेई ने तीन सेटों के मुकाबले में 7-6 (2), 1-6, 2-6 से पराजित किया। चीनी ताइपे की खिलाड़ी का अगले दौर में रूस की क्वालिफायर स्वेत्लाना कुज्नेत्सोवा से मुकाबला होगा।