हम तय करेंगे हमारी बेटी की अपनी निजी जिंदगी हो: मीरा

By Tatkaal Khabar / 30-06-2017 08:12:01 am | 13088 Views | 0 Comments
#

मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने कहा है कि वह और शाहिद यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके माता-पिता के चारों तरफ भीड़ भरी जिंदगी के बीच उनकी बेटी की अपनी जगह हो। शाहिद और मीरा ने साल 2015 में गुरुग्राम में एक निजी समारोह में विवाह किया था। पिछले साल अगस्त में इस दंपति के घर उनकी बेटी मीशा का जन्म हुआ था।

मीरा ने कहा, 'हम यह सुनिश्चत करेंगे कि मीशा की अपनी खुद की जगह हो और हमारी सार्वजनिक जिंदगी की वजह से वह कोई दबाव महसूस नहीं करे।' उन्होंने कहा कि बचपन एक ऐसा अनुभव है जिसमें सभी बच्चों को अपने अनुसार जीने की अनुमति होनी चाहिए। जानी-मानी आहार विशेषज्ञ पूजा मखीजा की पुस्तक 'ईट डिलीट जूनियर' के विमोचन समारोह से अलग मीरा ने कहा, 'उन्हें खुश रहना चाहिए। उन्हें अपने पसंद की चीजों को करने की आजादी होनी चाहिए। उन्हें ऐसा नहीं लगना चाहिए कि कोई उनकी निजी जिंदगी में दखल दे रहा है।'