सौरव गांगुली के लिए इमरान बोले ;ये वो क्रिकेटर नहीं, जिसे दुनिया जानती थी
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बीते हफ्ते यूएन एसेंबली में दिए पाक पीएम इमरान खान के भाषण को निराशाजनक बताया है। गांगुली ने एक ट्वीट में कहा, मैं इसे देखकर हैरत में हूं। ऐसा भाषण मैंने कभी नहीं सुना। विश्व को जहां शांति की जरूरत है, खासकर पाकिस्तान को इसकी ज्यादा जरूरत है। जबकि उसका नेता बेहूदगी की बातें कर रहा है। इमरान खान वह क्रिकेटर नहीं है जिसे दुनिया जानती थी। यूएन में उन्होंने बहुत ही घटिया स्तर का भाषण दिया।
गांगुली की यह टिप्पणी वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर की। इस ट्वीट में सहवाह ने इमरान के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया था। सहवाग ने एक अमेरिकी एंकर का वीडियो साझा किया जिसमें वह इमरान खान की आलोचना कर रही हैं। सहवाग ने लिखा, कुछ दिनों पहले यूएन में दिए निराशाजनक भाषण के बाद, ये आदमी खुद को अपमानित करने के लिए नए-नए तरीके ईजाद करता दिख रहा है। इस पर गांगुली ने कहा, वीरू ये वो क्रिकेटर नहीं जिन्हें मैं जानता हूं। बता दें इमरान की राजनीति में आने से पहले पहचान एक क्रिकेटर की रही है।