योगी सरकार कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रूपये व सीतापुर में एक आवास की सुविधा देने का लिया फैसला

By Tatkaal Khabar / 23-10-2019 02:27:10 am | 12946 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदू संगठन के नेता कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रूपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत कमलेश तिवारी के परिवार की मदद के लिए उनकी पत्नी को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार को महमूदाबाद, जनपद सीतापुर में एक आवास की सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है.मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सख्त निर्देश दिये हैं कि कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गये मुख्य आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी कार्रवाई की जाए