द कपिल शर्मा शो के मंच पर अब 'आप' नेता की बारी
द कपिल शर्मा शो के मंच से दो बड़ी खबरें एक साथ आई हैं। पहली तो यह कि शो छोड़ कर जा चुके चंदन प्रभाकर शो पर वापस लौट चुके हैं। दूसरी बड़ी खबर यह है कि दुनिया भर मे हिन्दी कविता के ब्रांड का सबसे बड़ा नाम, यानि डॉ कुमार विश्वास खुद अगले एपिसोड में इस शो के मेहमान होंगे। कपिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने बताया कि शायर स्पेशल एपिसोड के लिए पिछले हफ्ते डॉ कुमार विश्वास की मंजूरी मिली और 24 जून को यह एपिसोड शूट कर लिया गया। यह एपिसोड इस शनिवार 1 जुलाई को प्रसारित किया जाएगा। इस एपिसोड में कुमार विश्वास के साथ शायर राहत इंदौरी और शायरा शबीना अदीब भी होंगे। मार्च में कपिल शर्मा और शो के कलाकार सुनील ग्रोवर के बीच हुए विवाद के बाद ग्रोवर समेत अली असगर और चंदन प्रभाकर शो से बाहर निकल गए थे। इस हफ्ते चंदन शो पर वापस आए हैं और कपिल ने चंदन का सेट पर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस एपिसोड के प्रोमो में कपिल और चंदन हवाई जहाज में हुई उस घटना का भी हल्के-फुल्के अंदाज में जिक्र करते नजर आ रहे हैं जिसके बाद ग्रोवर कपिल का साथ छोड़ गए थे। दूसरी तरफ डॉ कुमार विश्वास का अंततः इस शो पर मेहमान के रूप में आना एक बड़ी खबर है। विवाद के बाद पिछले कई हफ़्तों से यह शो टीआरपी के लिए स्ट्रगल कर रहा है। सूत्र ने बताया कि शायर स्पेशल एपिसोड के लिए चैनल पिछले कई हफ्तों से डॉ कुमार विश्वास के ऑफिस से संपर्क में था। अंततः 24 जून को यह एपिसोड शूट हुआ। चूंकि एक कवि होने के अलावा डॉ कुमार विश्वास राजनीति में भी खासा मुकाम रखते हैं, इस एपिसोड में शायरी और हंसी-मजाक के अलावा राजनीतिक खींच-तान भी देखने को मिल सकती है। प्रोमो में कपिल यह कहते हुए नजर भी आ रहे हैं कि, 'पिछले हफ्ते इस शो में परेश रावल आए थे जो भाजपा से हैं, कांग्रेस (सिद्धू) तो हर एपिसोड में उनके सामने होते हैं, लेकिन इस बार 'आप' (आम आदमी पार्टी) इस एपिसोड में आए हैं, तो इस लिहाज से मेरा सभी पार्टी के लोगों के साथ उठना-बैठना हो गया।' एपिसोड में कितना ठहाका होगा, कितनी शायरी होगी और कितनी सियासत होगी यह तो शनिवार को ही पता चलेगा लेकिन इतना तो तय है कि डॉ कुमार विश्वास और कपिल शर्मा, दोनों से उनके फैन जिस सवाल को पिछले कई महीनों से पूछ रहे थे, वो शनिवार 1 जुलाई को पूरा होने जा रहे है।