लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर 31 अक्टूबर, 2019 को सभी जनपदों में ‘रन फाॅर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा

By Tatkaal Khabar / 29-10-2019 02:38:06 am | 12335 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: 29 अक्टूबर, 2019
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर 31 अक्टूबर, 2019 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित सभी जनपदों में ‘रन फाॅर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 31 अक्टूबर, 2019 को प्रातः 08ः45 बजे लखनऊ में जी0पी0ओ0, हज़रतगंज स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर आयोजित एक कार्यक्रम में ‘रन फाॅर यूनिटी’ दौड़ को रवाना करेंगे। ‘रन फाॅर यूनिटी’ सरदार पटेल की मूर्ति से के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम तक आयोजित की जाएगी। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी प्रातः 08ः30 बजे सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर प्रदेश में आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अपर मुख्य गृह, श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को एक परिपत्र के माध्यम से विस्तृत निर्देश दिये हैं। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस शासन द्वारा ‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
अपर मुख्य सचिव, गृह के परिपत्र के अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर उनकी फोटो और संदेश को प्रत्येक जनपद के सभी पुलिस थानों, पुलिस लाइनों एवं समस्त पुलिस कार्यालयों में प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि आमजन और पुलिस कार्मिकों को प्रेरणा मिल सके। 31 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे प्रत्येक थाना, पुलिस लाइन सहित सभी पुलिस कार्यालयों में एकता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
लखनऊ में प्रातः 08ः45 बजे ‘रन फाॅर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शेष सभी जनपदों में प्रातः 08ः00 बजे से जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ‘रन फाॅर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा। अपर मुख्य सचिव गृह ने इस कार्यक्रम में व्यापक जनसहयोग लिये जाने की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, स्कूली छात्रों, खिलाड़ियों एवं पुलिस बल के जवानों को इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। सभी जनपदों में सायंकाल 05ः00 बजे सार्वजनिक स्थान/मार्ग पर राज्य पुलिस सहित अन्य वर्दीधारी बलों एवं एजेन्सियों के द्वारा मार्चपास्ट का व्यापक स्तर पर आयोजन भी सुनिश्चित कराया जाए।