ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका से जीती T20 सीरीज
ब्रिसबेन। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर के नाबाद 60 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मुकाबले में बुधवार को 9 विकेट से पीट कर तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 19 ओवर में 117 रन पर ढेर करने के बाद 13 ओवर में एक विकेट पर 118 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। पहले मैच में नाबाद शतक ठाेकने वाले वार्नर ने इस मैच में नाबाद अर्धशतक बनाया। वार्नर ने मात्र 41 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 60 रन बनाये और लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने।
वार्नर ने स्टीवन स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिये 117 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। कप्तान आरोन फिंच खाता खोले बिना पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर लसित मलिंगा का शिकार बने। लेकिन उसके बाद वार्नर और स्मिथ ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। स्मिथ ने 36 गेंदों में नाबाद 53 रन में छह चौके लगाये।
इससे पहले श्रीलंका की पारी में बिली स्टेनलेक, पैट कमिंस, एश्टन एगर और एडम जम्पा ने दो दो विकेट लेकर मेहमान टीम की पारी को 117 रन पर समेट दिया। विकेटकीपर कुशल परेरा ने सर्वाधिक 27 रन और ओपनर दानुष्का गुणातिल्का ने 21 रन बनाये। आविष्का फर्नांडो ने 17, वानिंदू हसारंगा ने 10, इसुरू उदाना ने 10 और लक्षण संदाकन ने 10 रन का योगदान दिया।
श्रीलंका ने अपने आखिरी आठ विकेट 64 रन जोड़कर गंवाये। स्टेनलेक ने 23 रन पर दो विकेट, कमिंस ने 29 रन पर दो विकेट, एगर ने 27 रन पर दो विकेट और जम्पा ने 20 रन पर दो विकेट लिये।