एडिलेड डे नाइट टेस्ट में डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया तिहरा शतक
एडिलेड. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एडिलेड ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने पाकिस्तानी बॉलर्स की धज्जियां उड़ाते हुए ये करिश्मा किया. वार्नर ने अपना तिहरा शतक 389 गेंदों पर पूरा किया जिनमें उनके 37 चौके शामिल थे. वार्नर अब एडिलेड के मैदान पर सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सर डॉन बेडमैन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले साल 1932 में डॉन ब्रेडमैन ने इसी एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 299 रन नाबाद बनाए थे. इसके अलावा डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर तिहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में ये सबसे तेज चौथा तिहरा शतक है.
पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में जब दूसरे दिन डेविड वार्नर बल्लेबाजी करने उतरे तो उनका इरादा ही कुछ और था. जब पहले दिन का खेल समाप्त हुए तो डेविड वार्नर 166 रनों पर नाबाद थे. दूसरे छोर पर उनके साथी मार्नस लैबुशान 126 रन बनाकर नॉट आउट थे. इन दोनों बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया. लैबुशान 162 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने वार्नर के साथ 361 रनों की साझेदारी निभाई. लैबुशाने के आउट होने के बाद डेविड वार्नर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने आक्रामक बैटिंग करते हुए तिहरा शतक पूरा किया.