टमाटर 300 के पार पहुंचने पर औकात में आया पाकिस्तान

By Tatkaal Khabar / 04-12-2019 03:41:04 am | 15185 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 को निष्क्रिय किया गया तो पाकिस्तान ने अपनी हेकड़ी दिखाते हुए भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों पर रोक लगा दी। जिसकी वजह से पाकिस्तान में महंगाई का दौर बढ़ता जा रहा है। इस बढ़ती मंहगाई को देखते हुए अब पाक की हेकड़ी टूटती नजर आ रही है। यही नहीं पाकिस्तान को ये भी मानना पड़ गया कि भारत के साथ कारोबार रद्द होने का उसे जबरदस्त नुकसान हुआ है।
दरअसल पाकिस्तान में सब्जियों के दामों का कुछ ऐसा असर है कि टमाटर 300 रुपये के पार पहुंच गया है। इसको लेकर इमरान सरकार में आर्थिक मामलों के मंत्री हमाद अजहर ने स्वीकार किया है कि भारत के साथ व्यापार पर रोक लगने के कारण देश में महंगाई बढ़ी है। हालांकि इससे निजात पाने को लेकर अजहर ने कहा कि, पाकिस्तान की केंद्र सरकार प्रांतीय सरकारों से सस्ता बाजार लगाने पर बात कर रही है। लोगों की सहूलियत के लिए स्थानीय प्रशासन कम कीमत पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि जनवरी-फरवरी में महंगाई कम होगी। सरकार दूसरे देशों से आयात होने वाली सब्जियों की मात्रा में वृद्धि करने पर भी विचार कर रही है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में इन दिनों सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। टमाटर की कीमत 300 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है। हरी मिर्च, प्याज और अन्य सब्जियों की कीमतो में करीब 50% इजाफा हुआ है। पाकिस्तान के अखबारों में इस कबूलनामे का जिक्र सुर्खियों में छाया हुआ है। डॉन अखबार की एक खबर के मुताबिक, अजहर ने कहा कि आसमान छूती कीमतें भारत के साथ व्यापार रद्द होने पैदा हुई और इसमें मौसमी तत्व तथा बिचौलियों की भी भूमिका है।