India vs West Indies 3rd T20I :रोहित-राहुल का अर्द्धशतक, भारत का स्कोर पहुंचा 100 रनों के पार

By Tatkaal Khabar / 11-12-2019 02:30:29 am | 14030 Views | 0 Comments
#

India vs West Indies 3rd T20I: वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बुधवार को मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा इंटरनेशनल टी20 मैच यादगार बन गया। हिट मैन ने इस मैच के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के (400 Sixes) पूरे किए। वे इसी के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने।

32 साल के रोहित ने इस मैच से पहले इंटरनेशनल करियर (टेस्ट, वनडे और टी20 मैच) में 353 मैचों में 399 छक्के लगाए थे और उन्हें बल्लेबाजों के इस खास ग्रुप में शामिल होने के लिए एक छक्का लगाना था। उन्होंने बुधवार को तीसरे ओवर में वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर छक्का लगाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। इससे पहले 400 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के ग्रुप में सिर्फ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (534 छक्के) और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476 छक्के) शामिल थे।