Ranji Trophy: नेशनल सिलेक्टर को बंगाल टीम के ड्रेसिंग रूम से बाहर किया
Ranji Trophy: BCCI के राष्ट्रीय सिलेक्टर देवांग गांधी को गुरुवार को अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा जब उन्हें एंटी करप्शन प्रोटोकाल के उल्लंघन के चलते बंगाल रणजी टीम के ड्रेसिंग रूम से बाहर निकालने को कहा गया।
सिलेक्टर देवांग गांधी ने इन आरोपों का खंडन किया है। यह घटना बंगाल और आंध्रप्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ए मुकाबले के दूसरे दिन हुई जब खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया था और गांधी इस दौरान टीम के फिजियो को ढूंढते हुए ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे। बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने गांधी के इस तरह ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने पर एंटी करप्शन अधिकारी सोमेन करमकर के सामने आपत्ति दर्ज कराई जिसके बाद गांधी को ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने को कहा गया। एंटी करप्शन प्रोटोकाल के तहत सिर्फ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य ड्रेसिंग रूम में मौजूद रह सकते हैं।
तिवारी ने कहा, हमें एंटी करप्शन प्रोटोकाल का पालन करना होता है। नेशनल सिलेक्टर बिना अनुमति के किसी भी टीम के ड्रेसिंग रूम में नहीं जा सकता है। सिर्फ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य ही ड्रेसिंग रूम में प्रवेश कर सकते हैं।