CM योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचे, रैनबसेरों की किया समीक्षा

By Tatkaal Khabar / 27-12-2019 03:24:53 am | 17473 Views | 0 Comments
#

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर शुक्रवार की शाम वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। रात में विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण के साथ ही मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी जा सकते हैं।  

गुरुवार की शाम सीएम योगी ने अचानक लखनऊ के रैनबसेरों का दौरा किया था। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि वाराणसी में भी रैनबसेरों का निरीक्षण कर सकते हैं। सीएम के दौरे के मद्देनजर ही गुरुवार की रात कमिश्नर व डीएम ने आधा दर्जन से अधिक रैनबसेरों का जायजा लिया और बेहतर तैयारी करने का निर्देश दिया। शुक्रवार की सुबह अलईपुरा स्थित रैनबसेरे में नए बेड भी लगाए गए। दशाश्मवेध घाट के पास स्थित चितरंजन पार्क में बने रैनबसेरे में भगवा रंग में रंग दिया गया है। यहां टेंट से लेकर गद्दा चादर सभी भगवा रंग में है।