साइकिल ट्रैक तुड़वाने का योगी सरकार का फैसला गलत:अखिलेश बोले

By Tatkaal Khabar / 05-07-2017 07:50:50 am | 17077 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार के दौरान बने साइकिल ट्रैक को हटाने के योगी सरकार के फैसले को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गलत बताया है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर साइकिल चलाने के फायदे गिनवाए हैं.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश के मुताबिक, सत्ता में फिर लौटते ही वो साइकिल को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे और लोगों को साइकिल चलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करेंगे.
साइकिल ट्रैक तुड़वाने के बीजेपी सरकार के फैसले पर अखिलेश ने कहा कि ये गलत है और इससे और ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं बढ़ेंगी, साथ ही प्रदूषण भी बहुत होगा.

शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना से जब पूछा गया कि क्या इन ट्रैक को हटाने के लिए कोई सर्वेक्षण किया गया है, तो उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जनता की शिकायतों के आधार पर की जा रही है.
इससे पहले, एंबुलेंस और सरकारी योजनाओं से भी योगी आदित्यनाथ सरकार ने 'समाजवादी' नाम हटा दिया था. अब साइकिल ट्रैक तुड़वाने के फैसले को राजनीतिक बदले के रूप में देखा जा रहा है.
अखिलेश सरकार ने ये साइकिल ट्रैक लखनऊ, कानपुर, नोएडा समेत कुछ अन्य बड़े शहरों में भी बनवाए थे.