UP में 'तानाजी' को टैक्स फ्री करने के लिए CM योगी आदित्यनाथ को बहुत शुक्रिया:अजय देवगन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) की यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है. सीएम कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया कि मुख्यमंत्री ने हिंदी फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' को प्रदेश में एसजीएसटी से मुक्त करने का निर्णय लिया. छत्रपति शिवाजी के साहसी सेनापति तानाजी मालुसरे की वीर गाथा से लोग प्रेरणा प्राप्त कर सकें, इसलिए यह निर्णय लिया गया. यूपी में इस फिल्म को कर -मुक्त करने के संबंध में अजय देवगन ने सीएम से अनुरोध किया था. इस फिल्म में अजय देवगन ने ही वीर तानाजी मालुसरे का रोल निभाया है.
यूपी में 'तानाजी' के टैक्स फ्री होने पर अजय देवगन का रिएक्शन भी आ गया है. अजय ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि यूपी में 'तानाजी' को टैक्स फ्री करने के लिए CM योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया. इसके साथ ही अजय देवगन ने सीएम योगी से इस फिल्म को देखने की गुजारिश भी की.