भारत की दो धुरंधर महिला खिलाडी मिताली और झूलन
ब्रिस्टल: भारतीय महिला क्रिकेटर्स दुनिया के सभी धुरंधर खिलाड़ियों को पीछे करते हुए नंबर एक पर पहुंच गई हैं। भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम जहां सबसे ज्यादा वनडे विकेट था, तो मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए वनडे में सबसे ज्यादा रन का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मिताली महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने इंग्लैंड की कारलोट एडवर्डस का 5992 रनों का रिकॉर्ड तोड़कर यह कीर्तिमान बनाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब मिताली बल्लेबाजी करने उतरी तो वह रिकॉर्ड से 34 रन दूर थी। आम तौर पर चौथे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली मिताली ने इस मैच में उपर आकर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। झूलन गोस्वामी ने 9 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए तीन विकेट हासिल कर सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया।