AUS OPEN 2020: सानिया मिर्जा ने मिक्स्ड डबल्स से नाम लिया वापस
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिक्स्ड डबल्स इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। सानिया को मिक्स्ड डबल्स में हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ हिस्सा लेना था। काफ इंजरी (पिंडली चोट) के चलते उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा। सानिया मिर्जा ने हाल ही में करीब दो साल के लंबे ब्रेक के बाद टेनिस में वापसी की थी और होबार्ट इंटरनेशनल में विमेंस डबल्स का खिताब भी जीता था। ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सानिया विमेंस डबल्स में हिस्सा लेंगी।
गुरुवार को सानिया मिर्जा यूक्रेन की नादिया किचनोक के साथ विमेंस डबल्स का मुकाबला खेलेंगी। नादिया के साथ ही सानिया ने होबार्ट इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया था। सानिया और नादिया का मुकाबला चीनी जोड़ी जिंनयुन हान और लिन जू के साथ होगा। सानिया ने कहा, 'ये निराशाजनक है कि होबार्ट इंटरनेशनल के दौरान ये चोट बढ़ गई। अब ये पहले से काफी बेहतर है, मैं डबल्स में अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहती हूं। मिक्स्ड डबल्स में रोहन बोपन्ना के साथ नहीं खेल पाना काफी निराशाजनक है।'