क्‍या कपिल शर्मा के शो पर वापस आ सकते हैं सुनील ग्रोवर?

By Tatkaal Khabar / 05-08-2017 04:42:05 am | 13350 Views | 0 Comments
#

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच बहुत दिनों से तनातनी चल रही है और बहुत कुछ हो चुका है उनके बीच की इस शीतयुद्ध का किसी न किसी जरिए लोगों के सामने होता आ रहा है. कपिल शर्मा के ट्वीट कर माफी मांगने, सुनील ग्रोवर के माफी देते हुए भी जबरदस्‍त डांट लगाने और टीवी पर नंबर 1 टीआरपी वाले कॉमेडी शो के बंद होने तक की नौबत आने जैसी हर स्थिति से गुजर चुके इस ड्रामें में अब कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड ने एंट्री ली है. सुनील ग्रोवर के बर्थडे पर कपिल शर्मा ने उन्‍हें ट्विटर पर बधाई दी, सुनील ने भी ट्विटर पर ही उन्‍हें शुक्रिया भी कह दिया. लेकिन अब सुनील की 'भाभी' यानी कपिल की गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ ने डॉ. मशहूर गुलाटी से इस शो पर वापस आने की गुजारिश की है.गिनी ने जल्‍द ही शो पर सुनील के इस शो पर वापिस आने की बात का हिंट भी दे दिया है. गिन्नी ने एक ट्वीट कर लिखा है, 'यह सुनील ग्रोवर ने अभी कंफर्म नहीं किया है, लेकिन कपिल शर्मा ने उनसे शो पर वापिस आने की कई बार अपील की है