UP दिवस : CM योगी आदित्यनाथ ने रखा अटल विद्यालय की नींव
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जनवरी को अटल आवासीय विद्यालय योजना का शिलान्यास किया। इसके तहत राज्य में श्रमिकों के गरीब बच्चों के लिए 15 अटल आवासीय विद्यालय बनेंगे। इसके अलावा ओडीओपी योजना में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले उद्यमियों और खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया।इसी में आयुष्मान कार्ड वितरण का कार्यक्रम होगा। महिला कल्याण विभाग कन्या सुमंगला योजना से जुड़े आयोजन करेगी। जिलों से संबंधित योजनाओं का लोकार्पण डिजिटल रूप में लखनऊ से खुद सीएम करेंगे
यूपी दिवस पर शुक्रवार से तीन दिवसीय समारोह शुरूहुआ। लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में सतरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री इस समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया और पर्यटन विभाग की फिल्म दिखाई जाएगी। बलरामपुर मेडिकल कालेज, एसजीपीजीआई और बलरामपुर ट्राइबल म्युजियम का भी शिलान्यासमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किया। इसके साथ ही खादी बोर्ड से संबंधित केवीआईसीसी के साथ एमओयू किया ।
25 जनवरी को भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 26 जनवरी को प्रदेश के कलाकार सांस्कृतिक और लोक कला के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। समापन समारोह को मुख्यमंत्री और राज्यपाल संबोधित करेगी। शिल्प ग्राम में गणतंत्र दिवस पर यूपी के इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी लगाई । राम की विश्व यात्रा, कृष्ण और महाभारत पर आधारित लघु चित्रकला प्रदर्शनी लगाई । माध्यमिक शिक्षा विभाग राजकीय अभिलेखागारों के अभिलेखों का स्कूलों में वितरित किया। माटी कला बोर्ड, विश्वकर्मा श्रम सम्मान के साथ किट का वितरण भी किया।