न्‍यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा

By Tatkaal Khabar / 03-02-2020 03:32:45 am | 13439 Views | 0 Comments
#

टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज और हिटमैन (Hitman) के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रविवार को पांचवें और अंतिम T20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान पिंडली में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड (India Vs New zealand ODI Series) के खिलाफ आगामी एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. माउंट मोनगानुई में मैच के दौरान तेजी से एक रन लेने के प्रयास में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. उन्हें 41 गेंद में 60 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा था. बीसीसीआई (BCCI) के सूत्र ने बताया, वह दौरेसे बाहर है. भारत को बुधवार से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है जबकि इसके बाद दो टेस्ट की सीरीज होगी.