U19WorldCup Final : बांग्लादेशी टीम बैकफुट पर

By Tatkaal Khabar / 09-02-2020 02:08:55 am | 14762 Views | 0 Comments
#

 आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज दक्षिण अफ्रीका के पॉचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 47.2 ओवरों में 177 रन पर ऑलआउट हो गई.

178 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम 18 ओवर में 4 विकेट खोकर 70 रन बना लिए है. अकबर अली (2) और शमीम हुसैन (3) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। तंजीद हसन (17), महमूदुल हसन जॉय (0), तौहीद हृदॉय (0), शहादत हुसैन (1) रन बनाकर आउट होने वाले बल्लेबाज है. परवेज हुसैन एमोन (25) रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए है.

सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने 121 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 88 रन की पारी खेलने के अलावा तिलक वर्मा (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 और ध्रुव जुरेल (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बावजूद टीम 47.2 ओवर में ढेर हो गई.

इन तीनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया. भारत ने अंतिम छह विकेट सिर्फ 21 रन जोड़कर गंवाए. बांग्लादेश की ओर से अविषेक ने 40 रन देकर तीन जबकि शरीफुल इस्लाम (31 रन देकर दो विकेट) और तनजीम हसन साकिब (28 रन पर दो विकेट) ने दो-दो चटकाए.

बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद भारत की शुरुआत बेहद धीमी रही. पाकिस्तान अंडर-19 के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से जीत दिलाने वाली जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना की जोड़ी सातवें ओवर में ही टूट गई जब टीम का स्कोर सिर्फ नौ रन था.

शरीफुल और तनजीम ने भारतीय सलामी जोड़ी पर दबाव बनाया जिसका फायदा उठाते हुए तेज गेंदबाज अविषेक ने सक्सेना को बैकवर्ड प्वाइंट पर महमूदुल हसन के हाथों कैच करा दिया. सक्सेना ने 17 गेंद में दो रन बनाए. जायसवाल और वर्मा ने इसके बाद पारी को संवारा.

जासवाल ने आठवें ओवर में तनजीम पर पारी का पहला चौका मारा और फिर अविषेक पर भी बाउंड्री जड़ी. जायसवाल ने 17वें ओवर में शमीम हुसैन पर चौके के साथ टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाया.

वर्मा ने 25वें ओवर में अविषेक पर चौके के साथ भारत के 50 गेंद के बाउंड्री के सूखे को खत्म किया. जायसवाल ने तौहिद हृदय की गेंद पर एक रन के साथ 89 गेंद में मौजूदा विश्व कप का चौथा अर्धशतक पूरा किया. जायसवाल ने 29वें ओवर में तनजीम पर छक्के के साथ भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन इसी ओवर में वर्मा डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर शरीफुल को कैच दे बैठे.

उन्होंने 65 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे. कप्तान प्रियम गर्ग नौ गेंद में सात रन बनाने के बाद रकीबुल की गेंद पर तनजीम को बेहद आसान कैच दे बैठे जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 114 रन हो गया. जायसवाल ने इसके बाद कुछ आकर्षक शाट खेले, लेकिन शरीफुल ने 40वें ओवर में उन्हें और सिद्धेश वीर (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजकर भारत को दोहरा झटका दिया.

ध्रुव जुरेल भी 38 गेंद में 22 रन बनाने के बाद अथर्व अनकोलेकर के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हुए. रवि बिश्नोई (02) भी रन आउट हुए, जबकि अविषेक ने अनकोलेकर (03) और कार्तिक त्यागी (00) को पवेलियन भेजा. तनजीम ने सुशांत मिश्रा (03) को पवेलियन भेजकर भारत की पारी का अंत किया.

टीमें

भारत- यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, प्रियम गर्ग (कप्तान), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, रवि बिश्नोई और आकाश सिंह.

बांग्लादेश- परवेज हुसैन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद हृदॉय, शहादत हुसैन, शमीम हुसैन, अकबर अली (कप्तान), रकीबुल हसन, शोरिफुल इस्लाम, तनजीम हसन और अभिषेक दास.