UP में पूर्णकालिक मुख्यसचिव हुए आर के तिवारी,CM योगी की लगी मुहर

By Tatkaal Khabar / 14-02-2020 02:27:31 am | 12811 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहा कयासों का दौर अब थम गया है. अनूप चंद्र पांडेय के अवकाश ग्रहण करने के बाद से ही कार्यवाहक मुख्य सचिव के तौर पर कार्यरत राजेंद्र कुमार तिवारी ही सूबे के मुख्य सचिव होंगे. वह 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

तिवारी को मुख्य सचिव बनाए जाने पर योगी सरकार ने मोहर लगा दी है. प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने शुक्रवार को पूर्णकालिक मुख्य सचिव की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया. मुख्य सचिव के तौर पर तिवारी की नियुक्ति के साथ ही सूबे के तीन शीर्ष पदों पर अब ब्राम्हण समुदाय से आने वाले अधिकारी काबिज हो गए हैं.

माना यह जा रहा है कि सत्ताधारी भाजपा शासन-प्रशासन के शीर्ष पदों पर नियुक्तियों में सामाजिक समीकरणों का विशेष ध्यान दे रही है. शासन के शीर्ष पर राजपूत (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) हैं, तो वहीं प्रशासन की कमान ब्राम्हणों के हाथ में है. जानकार इसे योगी आदित्यनाथ की ब्राम्हण विरोधी की छवि को बदलने की कोशिश से भी जोड़ कर देख रहे हैं.