विराट कोहली ने शेयर की वाइफ अनुष्का संग रोमांटिक पिक्चर्स
विराट कोहली इस समय टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। टेस्ट सीरीज शुरू होने में समय है और टीम फिलहाल प्रैक्टिस मैच खेल रही है। इस बीच शनिवार को कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक फोटो टि्वटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की।
कोहली ने इस पोस्ट के साथ कैट इमोजी का कैप्शन दिया है। गुरुवार को विराट और अनुष्का दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आगाज से पहले साथ क्वॉलिटी समय बिता रहे थे। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से वेलिंग्टन में हो रही है। कोहली ने जैसे ही सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की लोगों ने इस पर बहुत प्यारे कॉमेंट देने शुरू कर दिए।