IPL:RCB ने जारी किया नया LOGO, मिल पाएगी पहली ट्रॉफी

By Tatkaal Khabar / 18-02-2020 03:40:27 am | 13939 Views | 0 Comments
#

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(Royal Challengers Bangalore) ने शुक्रवार को अपना नया लोगो लांच किया।जिसके साथ टीम लीग के आगामी सीजन में उतरेगी, जो 29 मार्च से शुरू हो रहा है। इस नए लोगो में स्वर्ण के रंग में शेर को दर्शाया गया है। बेंगलोर के चेयरमैन संजीव चुरीवाला ने इस लांच के मौके पर कहा, "नए ब्रांड को लाने के पीछे मकसद हमारे शेर को नया रूप देना है। इस लोगो में लगातार मनोरंजित करने और प्रशंसकों के लाथ जुड़ने रहने की प्रतिबद्धता है।" उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि इस विजन को दोबारा जीने और लागू करने तथा क्रिकेट के जुनून का जश्न मनाने के लिए नई पहचान की जरूरत थी।" 2008 से अभी तक खिताब से महरूम रहने वाली बेंगलोर ने बुधवार को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपना नाम और लोगो हटा लिया था, जिसके बाद कई तरह से सवाल उठने लगे थे।अब तक 4 LogoRCB ने पहली या दूसरी बार नहीं, बल्कि चौथी बार अपना लोगो बदला है। अब ऐसे में आरसीबी के फैंस को उम्मीद होगी कि विराट कोहली पहली ट्रॉफी इस नए लोगो के साथ अपनी टीम को दिलाएं। हालांकि, उनको तमाम चुनौतियों से गुजरना पड़ेगा।