महिला टी-20 वर्ल्ड कप : भारत की लगातार तीसरी जीत, न्यूजीलैंड को 4 रन से हराया

By Tatkaal Khabar / 28-02-2020 02:17:33 am | 14880 Views | 0 Comments
#

महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। गुरुवार को मेलबर्न में खेले गए मैच में भारत ने टॉस हारकर 8 विकेट पर 133 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 5 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है। टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 और फिर बांग्लादेश को 18 रन से हराया था।न्यूजीलैंड की पारी में राजेश्वरी गायकवाड़ ने मेड्डी ग्रीन को पवेलियन भेजा। ग्रीन (24 रन) का कैच विकेटकीपर तानिया भाटिया ने लिया। पूनम यादव ने कीवी कप्तान सोफी डेवाइन को 14 रन पर आउट किया। उनका कैच राधा यादव ने लिया। दीप्ति शर्मा ने सूजी बेट्स को 6 रन पर क्लीन बोल्ड किया। शिखा पांडे ने राचेल प्रीस्ट को पवेलियन भेज दिया। 12 रन पर खेल रहीं प्रीस्ट का कैच राधा ने लिया।भारत की ओर से ओपनर शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 46 रन और तानिया भाटिया ने 23 रन की पारी खेली। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर और रोजमैरी मैर ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान सोफी डेवाइन, ली तहूहू और लैग कस्पेरेक को 1-1 सफलता मिली।भारत ग्रुप-ए में शीर्ष परभारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप-ए में 4 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। टीम इंडिया यह मैच जीतती है, तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 और फिर बांग्लादेश को 18 रन से शिकस्त दी थी। वहीं, न्यूजीलैंड का यह दूसरा मैच है। वह पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से जीतकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर है।