IPL 2020 कोरोन वायरस का शिकार, अब 29 मार्च की बजाए 15 अप्रैल से होगा टूर्नामेंट
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भयावह कोरोना को महामारी घोषित किया है. भारत ने 15 अप्रैल तक वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया है और विदेशी सितारों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल होना असंभव होगा. भी अभी IPL ने ट्विट कर जानकारी दी है कि IPL 2020 का आयोजन टाल दिया गया है. इस मामले में BCCI की गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाई गई थी. इससे पहले यह चर्चा थी कि खाली स्टेडियम में IPL खेला जा सकता है. लेकिन इस टूर्नामेंट में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों के भारत आने पर संदेह था.
इसके अलावा इस मामले में पहले मद्रास हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में भी PIL दाख़िल हुई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले फ्रेंचाइजी ने कहा था कि वे बंद दरवाजे के पीछे खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के बिना नहीं
दरअसल, आईपीएल के सभी हितधारकों ने फॉर्मूला तैयार किया था, ताकि मैचों की संख्या में कमी न हो. साथ ही आईपीएल के टाले जाने से विदेशी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट की शुरुआत से लीग में शामिल होने का मौका मिल जाए.
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल बैठक 14 मार्च को होगी. उधर, बीसीसीआई ने पहले ही मौजूदा साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाकी दो मैच खाली स्टेडियम में कराए जाने की घोषणा कर दी है.