Coronavirus: CM योगी का आदेश- गांवों लौट रहे 1.5 लाख लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रहना पड़ेगा

By Tatkaal Khabar / 29-03-2020 02:15:10 am | 11734 Views | 0 Comments
#

Coronavirus: कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सरकार ने पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है. वहीं दिल्ली से लगभग डेढ़ लाख लोगों को यूपी सरकार बसों द्वारा उनके गांव भेज रही है. अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि अपने गांव लौट रहे यात्रियों को पहले क्वारंटाइन में रखा जाएगा.

CM योगी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में राज्य में जो डेढ़ लाख लोग अन्य राज्यों से आए हैं. उन सभी लोगों के नाम, पता और मोबाइल नंबर सहित सभी सूची तैयार कर सम्बन्धित जिला प्रशासन को भेज दी जाए. उन्होंने आदेश दिया कि इन सारे लोगों को उनके घर पहुंचे से पहले निगरानी में रखा जाए तथा गांव के लोगों से अलग रखा जाए.

सीएम योगी ने आदेश दिया कि इन लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए. इसके लिए क रीब 65 हजार ग्राम प्रधानों को सरकार की मदद करने के लिए फोन किया गया है. योगी सरकार ने पंचायत स्तर पर इन लोगों की लिस्ट बनाने का काम करने का निर्देश जारी किए हैं. पूरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी नोडल अधिकारियों तथा स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई है. 

सीएम ने आदेश दिया कि इनमें से कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान सामुदायिक रसोई के माध्यम से स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा राज्य के गरीब, जरूरतमन्द लोगों को भोजन पहुंचाने का काम किया जाए. सीएम ने अधिकारियों को यह निर्देश लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर दिया.

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.