नोएडाCoronavirus : CM योगी ने लगायी फटकार तो डीएम बोले, मुझे तीन महीने की छुट्टी दे दीजिए

By Tatkaal Khabar / 30-03-2020 03:41:42 am | 13935 Views | 0 Comments
#

नोएडा पहुंच योगी ने लिया कोरोना से बचाव व तैयारी का जायजा*

*मजदूरों के पलायन रोकने की रणनीति बनाने का निर्देश*

*अधिकारियों को निर्देश, राहत पैकेज का लाभार्थी को मिले लाभ
 उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है़ दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. ऐेसे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों की समीक्षा के लिए नोएडा पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की़ इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास ली. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में लापरवाही बरतने पर सीएम योगी ने जिले के आला अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आप काम कम करते हैं और शोर ज्यादा करते हैं. इसके बाद नोएडा केमुख्य सचिव को संबोधित इस पत्र में डीएम बी.एन. सिंह ने लिखा है, "व्यक्तिगत कारणों से मैं गौतमबुद्धनगर(नोएडा) का डीएम नहीं रहना चाहता। अत: दायित्वों से मुक्त करते हुए तीन महीने का उपार्जित अवकाश देने का कष्ट करें। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक शिथिलता न हो, इसके लिए जिलाधिकारी के पद पर किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति का कष्ट करें।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि वह गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी नहीं रहना चाहते हैं, उन्हें छुट्टी दे दी जाये. बीएन सिंह ने कहा कि मैं पिछले तीन साल से नोएडा में तैनात हूं. 18-18 घंटे काम कर रहा हूं.

गौर हो कि महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, राजस्थान की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक, नोएडा में 36 केस सामने आ चुके हैं. संक्रमितों की बढ़ती संख्या से सरकार और जिला प्रशासन चिंतित है. लगातार बढ़ते के मामलों के बीच योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा पहुंचे थे और तैयारियों की समीक्षा की. सीएम ने तैयारियों को लेकर नाराजगी जतायी और नोएडा के डीएम को जमकर फटकार लगायी. सीएम की नाराजगी के बाद डीएम ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी और तीन महीने की छुट्टी मांग ली.


अपनी चिट्ठी में डीएम ने लिखा कि नोएडा के जिलाधिकारी के पद पर मैं नहीं रहना चाहता. मुझे तीन महीने की छुट्टी दी जाये, क्योंकि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक शिथिलता ना हो, इसलिए नोएडा के जिलाधिकारी के पद किसी अन्य अधिकारी की तैनाती करने का कष्ट करें. वहीं सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि अपनी जिम्मेदारियों का पालन न करना और दूसरों पर डाल देना. हम लोगों ने दो महीने पहले अलर्ट जारी किया था. बताया जा रहा है कि नोएडा की जिस कंपनी की वजह से कोरोना के मामले ज्यादा बढ़े उस पर भी कार्रवाई को लेकर फटकार लगायी.

यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 88 हुई

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नये मामलों की पुष्टि होने के साथ ही अब तक प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 88 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि प्रदेश के आठ प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हो रही है और अभी तक संक्रमण के 88 मामलों की पुष्टि हुई है.