"जान है तो जहान है " के सिद्धांत पर चलते हुए कोरोना से लड़ाई लड़नी होगी- CM योगी

By Tatkaal Khabar / 13-04-2020 11:15:15 am | 12178 Views | 0 Comments
#

लखनऊ  13 
अप्रैल :यूपी में अब तक 550 मरीज 45 मरीज ठीक होकर घर लौटे 18001805145 टोल फ्री नंबर  काम कर रहा है

पूल  टेस्टिंग की भी परमिशन मिली बहुत सारे सैंपल्स को एक साथ जांच कर सकेंगे 
अब तक 41 जिले प्रभावित है उत्तर प्रदेश के उत्तर प्रदेश का पहला जिला पीलीभीत कोरोना मुक्त

कल मंत्री परिषद की बैठक रात्रि को मुख्यमंत्री द्वारा की गई 
जान है तो जहान है के सिद्धांत पर काम करेंगे

विभिन्न प्रमुख विभागों के मंत्रियों के अध्यक्षता में कमेटियां बनाई गई यह कमेटियां मुख्य विभागों के अंतर्गत आने वाले कार्यों को संपादित करेंगे


कोरोना संक्रमण को छुपाने और जानबूझकर ना बताने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई होगी

 सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश एक एक गांव और एक के घर में जाकर के जांच करें और छुपे हुए लोगों को बाहर लाएं

अगर उसके बाद भी कोई संक्रमित व्यक्ति मिला तो जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई होगी

हॉटस्पॉट एरिया में सैनिटाइजेशन और डोर टू डोर डिलीवरी पर विशेष ध्यान देने के मुख्यमंत्री के निर्देश 

प्राइवेट अस्पतालों को संक्रमण से मुक्त रखते हुए आपातकालीन सुविधाएं जारी करने पर विचार

सेवानिवृत्त कर्मचारी डॉ वॉलिंटियर बन सकते हैं

अवैध शराब पर छापेमारी की जा रही है अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई की जा रही है

40 हजार से ऊपर लोग गिरफ्तार करके निजी मुचलके पर छोड़े गए कालाबाजारी पर 175 को गिरफ्तार किया फेक न्यूज़ पर भी f.i.r. हुई