Coronavirus:योगी सरकार का निर्देश ; शराब की तय कीमत से ज्यादा वसूला न जाये
कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से देश में जारी लॉकडाउन के बीच आज से देशभर में शराब की दुकानों को खोल दिया गया है. उत्तर प्रदेश में भी आज से तीनो जोन में शराब की दुकानों को खोला गया है. इस बीच खबर आ रही है कि दुकानों से शराबों पर तय रेट से ज्यादा की कीमत वसूली जा रही है.
इसे लेकर अब आबकारी आयुक्त ने एक निर्देश जारी किया है. उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार, राज्य में कहीं भी शराब की तय कीमत से ज्यादा दाम लिए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. निर्देशानुसार, सभी लाइसेंस धारकों को निर्धारित मूल्य पर ही शराब बेचनी होगी. आबकारी अधिकारियों को साथ ही टेस्ट परचेजिंग करने के लिए भी कहा गया है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शराब की बिक्री के लिए समय-सीमा निर्धारित की है. आबकारी विभाग की मात्र एकल दुकानों को ही खोला जा सकेगा. इसमें सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की बिक्री की अनुमति होगी. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखने को कहा गया है. इसलिए शराब की दुकान पर एक वक्त में सिर्फ 5 लोग ही खरीद सकते हैं.
बता दें कि किसी भी राज्य की कमाई का मुख्य स्रोत जीएसटी, भू-राजस्व, पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले कर तथा शराब पर लगने वाली एक्साइज और गाड़ियों पर लगने वाले टैक्स होते हैं. शराब पर लगने वाला एक्साइज टैक्स राज्यों के राजस्व में एक बड़ा योगदान करता है. इसी को ध्यान में रखते हुए देशभर में शराब की दुकानों को आज से खोला गया है.