SRH vs RR : राजस्थान को लगा पहला झटका, 4 ओवर में 27 रन बनाए, डी शॉर्ट हुए रनआउट
हैदराबाद : हैदराबाद ने टाॅस जीतकर IPL के चाैथे मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। राजस्थान रॉयल्स ने 4 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 27 रन बना लिए हैं। कप्तान अंजिक्य रहाणे 7 और संजू सैमसन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहले विकेट के रुप में डी शॉर्ट 4 रन बनाकर रन आउट हुए। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें बॉल टेंपरिंग प्रकरण के चलते IPL से बाहर हो गए अपने कप्तानों स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के मामले से उबरकर 11 वें संस्करण में शानदार शुरुआत करने के इरादे से उतरेंगी।
राजस्थान अपने पुराने कप्तान स्टीव स्मिथ और हैदराबाद डेविड वॉर्नर के बिना उतरेगी। स्मिथ और वॉर्नर पर बॉल टेंपरिंग मामले में एक-एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ है और बीसीसीआई ने भी आईपीएल से उन्हें प्रतिबंधित कर रखा है। राजस्थान की टीम दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद लीग में लौटी है। हैदराबाद न केवल वॉर्नर को बल्कि अपने प्रमुख बल्लेबाज को भी मिस करेगी।
स्मिथ की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम के टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे राजस्थान की कमान संभालेंगे जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के हाथों में हैदराबाद की कमान है।
हैदराबाद की टीम - केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, ऋद्धिमान साहा, राशीद खान, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टेनलक, सिद्धार्थ कौल