IPL 2018, CSK vs KKR : कोलकाता को दूसरा विकेट क्रिस लिन हुए आउट

By Tatkaal Khabar / 10-04-2018 05:24:34 am | 9412 Views | 0 Comments
#

चेन्नई। IPL में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई का मुकाबला दिनेश कार्तिक की कोलकाता से हो रहा है। यह मुकाबला चेन्‍नई के एमए चिदंबरम मैदान में आयोजित हो रहा है। चेन्नई के लिए पिछले मैच में हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने 30 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और उनके बाद चोटिल केदार जाधव ने आखिरी ओवर में जरूरी सात रन बनाकर चेन्नई को जीत दिलाई थी। 

दूसरी ओर, कोलकाता ने विराट कोहली की RCB के खिलाफ जीत हासिल की थी। इस मैच में KKRके लिए सुनील नरेन और कप्‍तान दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन पारियां खेली थीं।मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम ने टॉस जीता और कोलकाता नाइटराइडर्स को बैटिंग के लिए बुलाया। 6 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्‍कोर 2 विकेट खोकर 64 रन है। नीतीश राणा 1 और रॉबिन उथप्पा 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 
प्लेइंग इलेवन :

चेन्नई:  शेन वॉटसन, अंबाति रायडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, सैम बिलिंग्स
कोलकाता: दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, विनय कुमार, कुलदीप यादव, सुनील नरेन, टॉम कुरेन