IPL2018: हैदराबाद ने टॉस जीत कर किया गेंदबाजी का फैसला

By Tatkaal Khabar / 12-04-2018 05:58:47 am | 10347 Views | 0 Comments
#

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच  खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

राजस्थान रॉयस के खिलाफ हैदराबाद टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है, जबकि मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच हार चुकी हैं। जहां एक तरफ मुंबई की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीतना चाहेगी तो वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

मुंबई ने चोटिल हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की जगह प्रदीप सांगवान को अंतिम एकादश में शामिल किया है। इसके अलावा मिशेल मैक्क्लेघन की जगह बेन कटिंग को भी मौका दिया गया है। वहीं हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार की जगह संदीप शर्मा को अंतिम एकादश में मौका दिया है।

टीमें:
हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, युसूफ पठान, शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, संदीप शर्मा, बिलि स्टानलेक, सिद्धार्थ कौल।


मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), इविन लुइस, ईशान किशन (विकेटकीपर), बेन कटिंग, मयंक माकंर्डे, केरन पोलार्ड, सूर्य कुमार यादव, क्रूणाल पांड्या, प्रदीप सांगवान, मुस्तफीजुर रहमान और जसप्रीत बुमराह।