IPL 2018 RCB v KXIP : जीतने के इरादे से उतरेंगे रॉयल चैलेंजर्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का आज इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से मुकाबला होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पहले मैच में हार मिली थी.किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उसका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा. उसे पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था.
पहले मैच में हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा. आरसीबी को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया जिसमें सुनील नरेन ने 17 गेंद में अर्धशतक बनाया था.
बेंगलोर को ब्रेंडन मैकलम और एबी डिविलियर्स से उम्दा पारियों की उम्मीद होगी. मैकलम ने पहले मैच में 27 गेंद में 43 और डिविलियर्स ने 23 गेंद में 44 रन बनाए थे. कप्तान विराट कोहली ने 31 गेंद में 33 रन बनाए और वह बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे.