CM योगी ने "डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी" के "बलिदान दिवस" पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

By Tatkaal Khabar / 23-06-2020 03:49:40 am | 15792 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: 23 जून, 2020

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज यहां डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल) परिसर में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 
मुख्यमंत्री  ने डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल) की इमरजेन्सी वाॅर्ड में स्थापित किये गये वेन्टिलेटर्स का लोकार्पण भी किया। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में उपस्थित मरीजों से उनकी कुशलक्षेम लेने के साथ ही चिकित्सालय की व्यवस्था के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। 
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री  जय प्रताप सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री  बृजेश पाठक, विधान परिषद सदस्य  स्वतंत्र देव सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण एवं चिकित्सकगण उपस्थित थे।