BCCI के नियम तोड़ने पर विराट कोहली के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

By Tatkaal Khabar / 05-07-2020 03:04:47 am | 12602 Views | 0 Comments
#

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ हितों के टकराव (Conflict of Interest) मामले को लेकर शिकायत दर्ज हुई है. इनसाइड स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में बीसीसीआई (BCCI) के लोकपाल डीके जैन (DK Jain) के पास विराट के खिलाफ शिकायत भेजी गई है. डीके जैन के पास विराट कोहली के खिलाफ जो शिकायत आई है उसके अनुसार, विराट कोहली के पास मौजूदा समय में दो पद हैं, एक भारतीय टीम (India National Cricket Team) के कप्तान के रूप में और दूसरा एक स्पोर्ट्स मार्केटिंग कंपनी के निदेशक के रूप में जो साथी भारतीय क्रिकेटरों को अनुबंधित करता है.

विराट कोहली के खिलाफ हितों के टकराव मामले में संजीव गुप्ता ने शिकायत दर्ज की है. संजीव गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि विराट कोहली ने बीसीसीआई के नियम 38(4) को तोड़ा है.



विराट कोहली के खिलाफ बीसीसीआइ के एथिक्स ऑफिसर जस्टिस डीके जैन को एक शिकायत भेजी गई है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने लोढ़ा समिति की सिफारिशों का उल्लंघन किया है. विराट के खिलाफ ये शिकायत उसी संजीव गुप्ता ने दर्ज कराई है जिन्होंने सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी. 

विराट को खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई गई है उसमें कहा गया है कि वो दो पोस्ट पर हैं. एक तो वो टीम इंडिया के खिलाड़ी व कप्तान हैं साथ ही वो एक खेल विपणन कंपनी के डायरेक्टर के पद पर भी हैं जो जो भारतीय क्रिकेटरों को अनुबंधित करता है. शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया और कहा कि यह बीसीसीआइ के नियम 38 (4) का सरासर उल्लंघन है जिसे भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने मंजूरी दे दी है.