मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद के मोमबत्ती के कारखाने में आग लगने की घटना में लोगों की मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया,परिजनों को 04-04 लाख रु0 की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा

By Tatkaal Khabar / 05-07-2020 03:29:46 am | 13472 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: 05 जुलाई, 2020

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर के बखरवा गांव में मोमबत्ती के कारखाने में आग लगने की घटना में लोगों की मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचकर घटना में घायलों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने घटनास्थल की जांच कर रिपोर्ट आज सांय तक प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं।