गोल्फ राइडर कप 2021 तक हुआ स्थगित
गोल्फ के राइडर कप और प्रेसिडेंटस कप का कार्यक्रम बदला गया है और अब ये टूर्नामेंट अपने मूल कार्यक्रम के एक साल बाद खेले जाएंगे। पीजीए आफ अमेरिका, राइडर कप यूरोप और पीजीए टूर ने संयुक्त रुप से यह घोषणा की है कि ये टूर्नामेंट अपने मूल कार्यक्रम से एक साल बाद खेले जाएंगे। 43वें राइडर कप का आयोजन 25-27 सितम्बर तक होना था लेकिन अब इसका आयोजन 24-26 सितम्बर 2021 तक होगा।
प्रेसिडेंटस कप का आयोजन 24-26 सितम्बर 2021 तक होना था लेकिन अब यह 2022 में खेला जाएगा। 1927 से खेले जा रहे राइडर कप में अमेरिका और यूरोप के शीर्ष प्रोफेशनल खेलते हैं जबकि प्रेसिडेंट्स कप में अमेरिका की 12 सदस्यीय टीम यूरोप के बाहर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेलती है।