आखिर IPL का आयोजन कहां ? सौरव गांगुली ने कहा;35-40 दिन मिले तो IPL 2020 होगा, भारत में प्राथमिकता

By Tatkaal Khabar / 11-07-2020 04:14:56 am | 26984 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चितकाल के लिए टले आईपीएल 2020 का आयोजन सितंबर और अक्टूबर महीने में किया जा सकता है. आईपीएल पर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि ये टूर्नामेंट भारत के बाहर आयोजित किया जा सकता है. हालांकि इस मुद्दे पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बड़ी बात कही है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की ‘पहली प्राथमिकता’ भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का आयोजन है और उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से जुड़ी चिंता के बावजूद 2020 में इस लुभावनी टी20 लीग का आयोजन होगा.

भारत में आईपीएल आयोजन प्राथमिकता
सौरव गांगुली  (Sourav Ganguly) ने कहा कि क्रिकेट का सामान्य स्थिति में लौटना महत्वपूर्ण है और आईपीएल को लेकर कोई भी फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के टी20 विश्व कप के भविष्य पर फैसला करने के बाद किया जाएगा. विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है. गांगुली ने इंडिया टुडे के शो ‘इंस्पिरेशन’ पर कहा, 'हम नहीं चाहते कि 2020 का अंत आईपीएल के बिना हो. हमारी पहली प्राथमिकता भारत है और अगर हमें 35 से 40 दिन भी मिलते हैं तो हम इसकी मेजबानी करेंगे. लेकिन हमें नहीं पता कि कहां...'

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में टूर्नामेंट के आयोजन में किसी तरह की समस्या होने पर न्यूजीलैंड, श्रीलंका और यूएई ने टूर्नामेंट के आयोजन की पेशकश की है. विदेश में लीग का आयोजन विकल्प है लेकिन इससे खर्चों में इजाफा होगा. गांगुली ने कहा, 'मैं इसे इस क्रम में रखता हूं. पहला क्या हम तय समय में आईपीएल का आयोजन कर सकते हैं क्योंकि आईपीएल के पास सीमित समय है.'