ऑस्ट्रेलिया दौरा : गांगुली चाहते हैं हर हाल में जीत, कोहली से बात
भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए तैयार है। दोनों टीमें फिर 3 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज व तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आमने सामने होंगी। पिछली बार विराट कोहली की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में हुई टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतते हुए इतिहास रचा था। ऑस्ट्रेलिया में तब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी।
जीत की रखी है उम्मीद लेकिन इस बार भारत के लिए जीतना आसान नहीं रहे वाला क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी हो चुकी है। पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मजबूतियां और कमियां खोजी है और जस्टिन लैंगर के मार्गदर्शन में टीम ने खुद को मजबूत किया है। मगर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इन बातों से जरा भी चिंतित नहीं हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने पहले ही कोहली से इस सीरीज के बारे में बात की है और उन्हें कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत की उम्मीद कर रहे हैं।
कोहली से हो चुकी है बात गांगुली ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनकी इस मामले को लेकर कप्तान विराट कोहली से भी बात हो चुकी है। उन्होंने कहा, 'मैं इस सीरीज के बारे में विराट कोहली से बात कर चुका हूं। मैंने कहा कि आप विराट कोहली हैं तो आपका स्तर ऊंचा है। जब आप खेलने जाएंगे तो अपनी टीम के साथ जाएंगे। मैं आपको टीवी पर देखूंगा। मैं सिर्फ यह उम्मीद नहीं करूंगा कि आप वहां अच्छा खेलेंगे। मैं आपके वहां जीतने की उम्मीद करूंगा।'
फिटनेस को लेकर भी बात की इसके अलावा गांगुली खिलाड़ियों के फिटनेस स्तर की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने कोहली से कहा कि आपको फिट रहना है। आप 6 महीने क्रिकेट नहीं खेले, आप ऐसा नहीं चाहेंगे कि तेज गेंदबाज लौटे और चोटिल हो जाएं। उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत है। मगर ट्रेनिंग और क्रिकेट मैच खेलने में फर्क हैं।' गांगुली ने कहा, 'आपको ध्यान देना होगा कि आपके सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज दौरे के लिए तैयार रहे और फिट रहे। चाहे शमी हो बुमराह, इशांत हो या पांड्या, वो जब ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो अपनी सर्वश्रेष्ठ मैच फिटनेस में रहे।'