कोरोना वायरस : इस साल नहीं होगा टी-20 वर्ल्ड कप, आईपीएल का रास्ता साफ

By Tatkaal Khabar / 20-07-2020 03:32:18 am | 12386 Views | 0 Comments
#

 टी20 वर्ल्ड कप को अपने मूल कार्यक्रम से स्थगित किया गया और आईसीसी ने देखो और इंतजार करो की नीति का पालन करने का फैसला किया. लेकिन अब जबकि कोरोनवायरस को लेकर तस्वीर अभी भी पूरी तरह से धुंधली है, तो आईसीसी ने इस स्थगित करने का फैसला किया

इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप रद्द कर दिया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड की सोमवार को टेलिकॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन का रास्ता भी साफ हो गया है।

कोरोना वायरस की वजह से ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस विश्व टूर्नामेंट पर पहले से ही असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर चिंता जताई थी।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खेल मंत्री रिचर्ड कोलबेक ने भी कहा था कि उनका देश टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों की मेजबानी करने की चुनौतियों से पार पा सकता है, मगर  समस्या यह है कि क्या टूर्नामेंट का आयोजन दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में करना उचित होगा।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से जैसे हालात हैं ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष दर्शकों के साथ टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कठिन था और बगैर दर्शकों के वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के आयोजन का कोई अर्थ नहीं रह जाता, लिहाजा इसे रद्द कर दिया गया।

टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के स्थगित होने के बाद अब आईपीए का रास्ता साफ हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल सीजन 13 का आयोजन 26 सितंबर से 8 नवंबर के बीच कराने के बारे में सोच रहा है। यह भी मुमकिन है कि बीसीसीआई आईपीएल सीजन 13 को यूएई में आयोजित कर सकता है।