ग्राम स्वराज अभियान के तहत 2 मई को किसान कल्याण कार्यशाला एवं 5 मई को आजीविका कौशल विकास मेला
लखनऊ 17 अप्रैल 2018, भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक, मंत्री व कार्यकर्ता ग्राम स्वराज अभियान में केन्द्र सरकार के चार वर्ष एवं प्रदेश सरकार की एक वर्ष की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के ग्राम स्तर तक क्रियान्वयन एवं जन-जागरण को लेकर चयनित ग्राम सभाओं में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला के साथ ग्राम पंचायत, जिला एवं ब्लाक स्तर तक पहुंचेंगे। प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक एवं पंकज सिंह ने किसान कल्याण कार्यशाला तथा आजीविका कौशल विकास मेले से सम्बन्धित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर समीक्षा बैठक की और उन्हें किसान की आय दोगुनी करने के लिए संगोष्ठी एवं उपयुक्त किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
ग्राम स्वराज अभियान के तहत 2 मई को होने वाली किसान कल्याण कार्यशाला एवं 5 मई को आजीविका एवं कौशल विकास मेले का आयोजन जिला एवं ब्लाक स्तर पर किया जायेगा। जिसके लिए भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने कहा कि मा0 मोदी जी और योगी जी का लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करना है इसके साथ ही कौशल विकास तथा अन्य माध्यमों से बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए काम कर रहे है। इन अभियानों के द्वारा पार्टी केन्द्र और प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं में जनसहभागिता बढ़ाने की है जिससे अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं से लभान्वित हो सके। श्री पंकज सिह ने कहा कि किसान कल्याण कार्यशाला में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए जिला एवं ब्लाक स्तर पर संगोष्ठियां आयोजित होगी, जिनमें उपयुक्त किसानों की भागेदारी सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री संतोष सिंह एवं देवेश कोरी, भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।