धन और शोहरत के लिए रोज सुबह उठकर करें ये 5 काम...
हमारे बड़े-बूढ़े या यूँ कह ले कि परिवार के बुजुर्ग कहते हैं कि रोज सुबह उठकर ईश्वर की आराधना करनी चाहिए। ज्योतिष के अनुसार इसके अलावा भी कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करने से जीवन में कई तरह की समस्याओं से बचा जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोज किए जाने वाला ये उपाय जिंदगी में हर काम में सफलता तो दिलाते ही हैं साथ ही धन से जुडी हुई दिक्कते भी दूर हो होती हैं। आज हम आपको इसी से जुड़ी कुछ बातें बताएंगी। रोज सुबह उठकर पहले गर्रारे करने के बाद सबसे पहले शहद को चखना चाहिए। कहा जाता है कि इसके बाद ही नहाने जाना चाहिए। इसके बाद सूर्य भगवान की पूजा करनी चाहिए। सुबह जब भी खाना खाएं तो सबसे पहले ईश्वर को हाथ जोड़कर धन्यवाद करें। इसके बाद खाने के तीन टुकड़े गाय, पक्षियों और कुत्ते के नाम का निकाल कर ही खाना खाएं। इन टुकड़ों को उन्हें खाने के लिए डाल दें। रोज सुबह रविवार को छोड़कर पीपल के पेड़ को जल चढ़ाना चाहिए। घर में, बिजनेस में कोई भी नया काम करने से पहले भगवान गणेश का नाम जरूर लें।
मंगलवार के दिन हनुमान जी की फोटो या मूर्ति के सामने पंचमुखी दिया जलाना चाहिए।
अगर कोई महत्वपूर्ण काम और बिजनेस से जुड़ी कोई डील करने जा रहे हैं तो सबसे पहले कुछ पैसे भगवान के सामने निकाल कर रखने चाहिए। काम पूरा होने पर ये पैसे किसी जरूरतमंद को दे देने चाहिए।