IPL-2020 का स्पॉन्सर अब कौन ? बीसीसीआई की बढ़ी चिंता

By Tatkaal Khabar / 04-08-2020 03:44:04 am | 11898 Views | 0 Comments
#

इस साल यूएई में होना है आईपीएल, चीनी मोबाइल कंपनी नहीं होगी स्पॉन्सर
कोविड-19 के कारण हर क्षेत्र में हुआ है बड़ा नुकसान, ऐसे में स्पॉन्सरशिप को लेकर चिंता
BCCI ने जब स्पॉन्सर रिटेन करने की बात कही थी, तो भी सोशल मीडिया पर लोगों ने विरोध जताया
      BCCIचीनी मोबाइल कंपनी वीवो के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले एडिशन में इस टी20 लीग को स्पॉन्सर नहीं करेगी। इस बारे में आधिकारिक बयान का इंतजार है लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चिंता बढ़ गई है कि आखिर इस साल यूएई में होने वाली प्रतिष्ठित टी20 लीग को स्पॉन्सर कौन करेगा।
इसी साल जून में पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई भिड़ंत के बाद से ही कई लोगों ने चीनी सामानों का बहिष्कार करने की बात कही थी। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने जब रविवार को बैठक में स्पॉन्सर रिटेन करने की बात कही थी, तो भी सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर विरोध जताया था।आईपीएल का 13वां एडिशन यूएई में अगले महीने 19 सितंबर से शुरू होगा। इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। पहले यह लीग मार्च में भारत में ही खेली जानी थी, लेकिन घातक कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे तब स्थगित कर दिया गया था।