प्रदेश के बैंकों में कैश उपलब्धता की स्थिति पूर्णतः सामान्य, कैश उपलब्धता की कोई कमी नहीं: प्रवक्ता राज्य सरकार

By Tatkaal Khabar / 18-04-2018 04:54:45 am | 11049 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: 18 अप्रैल, 2018

भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर तथा लखनऊ स्थित कार्यालयों द्वारा प्रदेश के बैंकों के करेंसी चेस्ट में हाल ही में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है। प्रमुख बैंकों यथा भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया, सेण्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक एवं एच0डी0एफ0सी0 बैंक आदि द्वारा संचालित ‘‘करेन्सी‘‘ चेस्ट में पर्याप्त नकदी उपलब्धता की पुष्टि की गई है। 
बैंकों द्वारा बताया गया है कि उनकी सभी शाखाओं में पर्याप्त नकदी उपलब्ध है एवं ए0टी0एम0 के लिए पूर्ण आपूर्ति की जा रही है। ए0टी0एम0 से धनराशि मिलने के अतिरिक्त सम्बंधित शाखा से कैश प्राप्त किया जा सकता है।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सभी बैंकों के ए0टी0एम0 में करेन्सी को पहुंचाने हेतु निरंतर समीक्षा की जा रही है। प्रदेश में कार्यरत लगभग 17 हजार बैंक शाखाओं में नकदी की पर्याप्त उपलब्धता है, साथ ही प्रदेश में लगभग 30 हजार से अधिक बैंक मित्र कार्यरत हैं। इसके अलावा प्रदेश में 19 हजार से अधिक ए0टी0एम0 स्थापित हैं जिसमें निरंतर आपूर्ति हेतु बैंकों को कड़े निर्देश दे दिये गये हैं।
यह जानकारी आज राज्य सरकार के सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि बैंकों से नकदी निकासी एवं उपलब्धता सम्बंधी कतिपय मीडिया रिपोर्ट की पृष्ठ भूमि में भारतीय रिर्जर्व बैंक एवं प्रमुख बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। बताया कि प्रदेश के बैंकों में कैश उपलब्धता की स्थिति पूर्णतः सामान्य है एवं कैश उपलब्धता की कोई कमी नहीं है।