UP मे कैसे हारेगा कोरोना,CMयोगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ की बैठक

By Tatkaal Khabar / 10-08-2020 02:56:48 am | 12491 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी टीम 11 के साथ हर रोज बैठक  करते हैं, जिसमे प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर युद्ध स्तर पर चल रही तैयारियां की समीक्षा होती है। साथ ही बैठक में आगे के लिए क्या तैयारियां होनी हैं इसकी भी रणनीति बनाई जाती है। 

प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए सीएम योगी लगातार अपने मातहतों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दे रहे हैं ताकि राज्य में कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। वहीं दूसरी ओर मीटिंग में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री का गेम खेलते हुए फोटो वायरल होने वाकई हैरान करने वाला है। 
UP में कोविड-19 से 51 और लोगों की मौत, संक्रमण के 4,197 नए मामले 

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 51 और लोगों की मौत हो गई। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 4,197 नए मामले सामने आए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 51 और लोगों की मृत्यु हो गई। इस प्रकार प्रदेश में इस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,120 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 के 4,197 नए मामले प्रकाश में आए हैं। प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 के 47,878 मरीजों का उपचार चल रहा है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों में से 19,635 लोग इस वक्त गृह-पृथक-वास में हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम गृह-पृथक-वास में रखे गए लोगों के परिजनों को भी संक्रमण से बचाने के लिए कुछ दवाएं देती है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में गृह-पृथक-वास में रहने वाले लोगों की कुल संख्या 32,774 हो गई है। इनमें से 13,139 लोग ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश में 91020 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 32 लाख 9,587 जांच नमूनों की जा चुकी है।